कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी को जमानत मिलने और सीबीआई की विफलता के विरोध में स्टूडेंट फ्रंट पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी ने ‘सीजीओ कॉम्प्लेक्स चलो’ अभियान का आयोजन किया।
स्टूडेंट फ्रंट के इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। अभियान के दौरान छात्रों ने आरजी कर मामले को लेकर न्याय की मांग करते हुए सीबीआई और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने एकत्र होकर विरोध जताया और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
स्टूडेंट फ्रंट के सदस्यों का कहना है कि सीबीआई की निष्क्रियता और न्यायिक प्रक्रिया में देरी के चलते संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी को जमानत मिली, जो न्याय की प्रणाली पर सवाल खड़े करता है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।