Demand for improvement in basic health service, memorandum submitted

बुनियादी स्वास्थ्य परिसेवा में सुधार की मांग, सौंपा ज्ञापन

खड़गपुर ब्यूरो : पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा संगठन सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया I जिसके तहत मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाल ही में हुई मातृ मृत्यु की जांच की जोरशोर से की गई I

प्रदर्शनकारियों ने घटना में शामिल लोगों को अनुकरणीय सजा देने और सभी निम्न गुणवत्ता वाली और समाप्त हो चुकी दवाओं और स्लाइन को रद्द करने की भी मांग की गई I वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकना जरूरी है I

पूर्व मेदिनीपुर जिला अस्पताल एवं जन स्वास्थ्य सुरक्षा संगठन, जिला चिकित्सा सेवा केंद्र एवं प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को जिला उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. नारायण मिद्या को ज्ञापन सौंपा गया I

दवा आपूर्ति आदि की मांग को लेकर धरना-प्रतिनिधिमंडल एवं चार सूत्रीय मांग का ज्ञापन जारी किया गया।संगठनों की ओर से प्रतिनिधिमंडल में जयदेव घरा, रामचन्द्र संतारा, दिलीप मैती, प्रणब मैती, शंकर दोलुई, सेक सिराज आदि शामिल थे।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. रॉय ने मांगों की वैधता को स्वीकार किया और प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

चिकित्सा सेवा केंद्र की ओर से डॉ. जयदेव गृहा, अस्पताल एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा संगठन की ओर से प्रणब मैती ने बात की। ज्ञापन का वाचन प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के जिला नेता दिलीप मैती ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 6 =