दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर दोगुना किया

नई दिल्ली/एजेंसी। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने विभिन्न श्रेणियों के तहत अपना वार्षिक शुल्क 46 प्रतिशत बढ़ाकर 2,350 रुपये कर दिया है, जिसके बाद कई शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि यह छात्रों की जेब से उच्चतर शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एचईएफए) ऋण पर ब्याज चुकाने के लिए पैसा निकालने का एक प्रयास है। इस विषय पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव (रजिस्ट्रार) विकास गुप्ता को किये गए फोन, और भेजे गए संदेश का उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।

कुलपति योगेश सिंह ने अक्टूबर में “पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि एजेंसी द्वारा 930 करोड़ रुपये के ऋण कोष को मंजूरी दी गई थी। डीयू ने सात जून को जारी एक आधिकारिक परिपत्र में सूचित किया था कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से विश्वविद्यालय सुविधाओं और सेवाओं के लिए शुल्क दोगुना कर 1,000 रुपये कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के कल्याण कोष के शुल्क को भी दोगुना करके 200 रुपये कर दिया है, जबकि अपने विकास कोष के शुल्क को पिछले साल जून में संशोधित कर 900 रुपये से 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया। नए शैक्षणिक वर्ष के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहायता विश्वविद्यालय निधि के लिए वार्षिक शुल्क को भी संशोधित कर 150 रुपये कर दिया गया है।

पिछले साल जुलाई में अधिसूचित वार्षिक शुल्कों में पिछली बढ़ोतरी के बाद एक साल की अवधि में यह दूसरी बढ़ोतरी है। डीयू के एक प्रोफेसर ने कहा, “विभिन्न विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए, विश्वविद्यालय अब एचईएफए से विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए ऋण पर ब्याज चुकाने के लिए छात्रों की फीस बढ़ा रहा है। यह पूरी तरह से केंद्रीय विश्वविद्यालय की वहनीय शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ एक कदम है, जिससे बहुत से छात्रों के लिये उच्चतर शिक्षा हासिल करना मुश्किल हो गया है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + twenty =