दिल्ली दंगा मामलाः तीन शूटर गिरफ्तार, पुलिस की लूटी गयी पिस्तौल बरामद

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में कथित रूप से शामिल एक दंगाई सहित तीन शूटरों को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया है और दंगों के दौरान लूटे गए एक पुलिस अधिकारी की सर्विस पिस्तौल बरामद की है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान साहिद (23) , उर्फ शाहबाज, समीर (24) उर्फ ​​बाली और सुहैल चौधरी (22) उर्फ ​​बावर्ची के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया और दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की लूटी गई सरकारी पिस्तौल बरामद की। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी, 2020 को दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल छेत्रपाल सिंह से 9 एमएम पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस लूट ली गयी थी।

जिसके संबंध में उत्तर-पूर्व, दिल्ली के दयालपुर थाने में प्रामिकी संख्या 60/2020 दर्ज कराय गयी थी। पुलिस के मुताबिक, साहिद कथित तौर पर दंगों में शामिल था। उसने हेड कांस्टेबल छेत्रपाल की सरकारी पिस्तौल लूट ली थी, जिस पर दंगाइयों की भीड़ ने हमला किया था। उस दिन, श्री छेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बेहोशी की हालत में पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + eight =