Kolkata Hindi News, मालदा। तृणमूल कांग्रेस के आश्रित बदमाशों पर मालदा कांग्रेस प्रधान के परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। जिले के कालियाचक के सीलमपुर-2 ग्राम पंचायत में शुक्रवार हुए इस घटना से तनाव फैल गया है। कांग्रेस नेता फिरोजा बीबी के पति नसीरुद्दीन शेख और उनके दो भाइयों पर यह हमला किया गया है।
घटना में नसीरुद्दीन शेख और उनके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रधान फिरोजा बीबी और उनके पति पंचायत का ऑडिट करने के लिए कलकत्ता गये थे। वे कल रात कोलकाता से घर लौटे है।
आरोप है कि शुक्रवार सुबह तृणमूल आश्रित बदमाशों ने अचानक प्रधान के घर पर हमला बोल दिया।
घर का दरवाजा खोलते ही प्रधान पति नसीरुद्दीन पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसे बचाने के लिए दो भाई और उसकी पत्नी फिरोजा बीबी पहुंची तो उन पर भी हमला कर दिया गया। एक के बाद एक तीन लोगों पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में तीनों को बरामद कर सीलमपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। बाद में चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर होने की वजह से मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। कालियाचक थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।