खड़गपुर : बांग्ला का लोकप्रिय शो “दीदी नंबर वन”पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल की छह वर्षीय जुड़वां बहन श्रीनिका बिस्वास और त्रिशिका बिस्वास ने संयुक्त रुप से जीती I इससे पहले शो का ऑडिशन घाटाल स्थित अरविंद स्टेडियम में आयोजित किया गया था। फिर दूसरा ऑडिशन 7 जून को कोलकाता में हुआ I
शो के इस एपिसोड की शूटिंग सोमवार 10 जून को हुई I छह साल की दो जुड़वाँ लड़कियाँ, श्रीनिका और त्रिशिका, हुगली और कोलकाता की प्रतिस्पर्धियों को हराकर चैंपियन बनीं।
इससे जिले के संगीत प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया I हालांकि यह एपिसोड कब दिखाया जाएगा, आयोजकों की ओर से अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।