खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के दाँतन स्थित मालजमुना कालीप्रसन्ना स्मृति विद्यापीठ, दांतन की पहल पर और दांतन हॉस्पिटल के सहयोग से चार दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया।
इस अवसर पर डेंटल हॉस्पिटल की डॉ. वर्षा पंडा हॉस्पिटल स्टाफ, प्रधान शिक्षक सौमेन बाग एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। अंतिम दिन विद्यार्थियों के साथ डेंगू जागरूकता शिविर भी लगाया गया।
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आंखों की समस्या वाले लोगों को मुफ्त चश्मा भी देने की बात कही गई है। अन्य शारीरिक समस्याओं वाले लोगों को सलाह दी गई कि वे आगे का निःशुल्क उपचार कैसे प्राप्त करें।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सौमेन बाग ने कहा, “उत्कृष्ट शिक्षण के अलावा, स्कूल में पूरे वर्ष खेल और विभिन्न सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं। वर्ष में दो बार विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
यदि किसी विद्यार्थी को कोई शारीरिक समस्या है तो उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। वर्तमान समय में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर के अंत में डेंगू पर जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।