खड़गपुर ब्यूरो: श्री जयदयाल डालमिया की 120वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज 11 दिसंबर को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के कुइकोटा स्थित डालमिया कौशल प्रशिक्षण केंद्र में डालमिया संस्थापक दिवस मनाया गया। इसके साथ ही एनआईएसडी का नया प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर कचहरी रोड डालमियर सीमेंट प्लांट एचआर, बीसीडब्ल्यू-सुधीर रंजन महंती सर, सीएसआर, प्रबंधक-श्यामसुंदर सूअर सर, सुकांतपल्ली के ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिमा मैडम और विद्युत इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ विद्युत रॉय,
ई. राऊ उपस्थित डालमिया कौशल प्रशिक्षण केंद्र के केंद्र प्रबंधक – इरशाद आलम अंसारी, एई – ट्रेनर सुदीन चक्रवर्ती, जीडीए – ट्रेनर सुस्नेहा रॉय, डीडीईओ – ट्रेनर नारायण मंडल और कम्युनिटी मोबिलाइजर – शंकर महत।उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।