खड़गपुर, संवाददाता : बैंक इम्पलायज यूनिटी फोरम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को स्मारक पत्र भेज कर राज्य के सभी बैंक, एटीएम और कियोस्क को रोज सैनिटाइज करने की मांग की है। अपने स्मारक पत्र में कोविड – 19 संक्रमण रोकने के बाबत अन्य सुझाव भी दिए गए हैं। संगठन के महासचिव गौरी शंकर दास ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की क्वारंटीन और चिकित्सा का पूरा दायित्व सरकार को लेना चाहिए। संक्रमण की समस्या को देखते हुए बैंक परिसेवा दोपहर 2 बजे तक ही चालू रखना चाहिए। वहीं हर शनिवार को बैंक बंद रखने की व्यवस्था की जा सकती है, जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है। कुछ राज्यों में यह प्रयोग किया जा चुका है।