Cyclone Yaas Update : चक्रवात यास से निपटने के लिए राज्य के 10 जिलों में सेना की 17 कंपनीयां तैनात

Kolkata Desk : चक्रवात यास से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए राज्य के 10 जिलों में सेना की 17 कंपनियां तैनात की गई है। साथ ही अतिरिक्त फोर्स को भी तैयार रखा गया है। पता चला है कि सेना पुरुलिया, झाड़ग्राम, बीरभूम, बर्दवान, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, नदिया और दक्षिण/उत्तर 24 परगना में उतारी गई है। यास से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना तैयार है। उनके पास अत्याधुनिक पेड़ काटने की मशीनें तथा सीढ़िया हैं।

यास आज सुबह 10 से 12 बजे के बीच कभी भी पछाड़ मार सकता है। लैंडफॉल के दौरान इसकी गति 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। यास का तांडव तटीय इलाकों में शुरू हो चुकी है। ऐसे में कोलकाता पुलिस भी सतर्क है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी फ्लाईओवर को पहले ही बंद कर दिया है। शहर के 9 मुख्य फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता और दुर्गापुर हवाईअड्डों को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − seven =