“यास” के मुकाबले को साहस जुटाने में जुटा साइक्लोन @ वॉलिंटियर्स

तारकेश कुमार ओझा। Kharagpur Desk : कोरोना काल में तबाही मचाने को आतुर चक्रवाती तूफान ” यास ” कोढ़ में खाज साबित हो रहा है। हालांकि परिस्थितियों से मुकाबले को प्रशासन के साथ ही सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सक्रिय हो रही है। रेल नगरी खड़गपुर में गठित ” साइक्लोन @ वॉलिंटियर्स भी ऐसी ही संस्थाओं में शामिल है।
सदस्यों में किशोर बालाजी, अमित शर्मा, राहुल शर्मा, पी. मोहन राव व अक्षय दास आदि के मुताबिक तूफान के खतरे को देखते हुए आनन-फानन इसका गठन हुआ क्योंकि कोरोना के बीच तूफान से निपटने की चुनौती काफी बड़ी है।

इस विकट परिस्थिति का मुकाबला मिल – जुल कर ही किया जा सकता है। तूफान पीड़ितों को भोजन से लेकर दवा आदि उपलब्ध कराने की कोशिश है। मास्क और सेनिटाइदर वितरण के साथ ही एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। खुशी है कि पहल के कुछ देर के भीतर ही हमें व्यापक जन समर्थन मिलने लगा। किसी ने पानी की बोतलें उपलब्ध कराई तो किसी ने अनाज का योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कारवां बढ़ता जा रहा है। हम आपदा में लोगों की सहायता को तत्पर है। उम्मीद है हम चुनौतियों का मुकाबला डटकर कर पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =