जूम पर साइबर हमले का खतरा

नयी दिल्ली : विंडोज सात और इससे पहले के वर्जन पर काम करने वाले जूम वीडियो कांफ्रेंस एप्लीकेशन पर साइबर हमले का खतरा हो सकता है और हमलावर लक्षित सिस्टम पर मनचाहा कोड डाल सकते हैं। यह जानकारी शुक्रवार को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने दी।

द कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने कहा कि हमले की गंभीरता ‘‘ज्यादा’’ है और उपयोगकर्ताओं को सलाह दी कि ऐप और इसकी सुरक्षा को अद्यतन करें। वे जूम सपोर्ट सर्विस वेबसाइट पर जाकर इसकी सुरक्षा बढ़ा सकते हैं।

सलाह में बताया गया, ‘‘विंडोज सात और उससे पहले के विंडोज एप्लीकेशन पर चलने वाले जूम वीडियो कांफ्रेंस ऐप पर साइबर हमले का खतरा हो सकता है जिससे दूर बैठे हमलावर लक्षित सिस्टम पर मनचाहा कोड डाल सकते हैं।’’
लोकप्रिय वीडियो कांफ्रेंस प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने एप्लीकेशन का सुरक्षित वर्जन जारी किया था ताकि निजी सूचना की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =