कोलकाता। आज 21 जुलाई शहीद दिवस है. पिछले दो-तीन दिनों से विभिन्न जिलों से तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थकों का आना शुरू हो गया है. यही तस्वीर सुबह सियालदा स्टेशन परिसर में भी देखने को मिली। विभिन्न जिलों से तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थक आ रहे हैं।
दूर-दराज से आये तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थकों के लिए व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा जो समर्थक बीमार हैं, उनके लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया है।
कोलकाता के धर्मतल्ला में शहीद दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह से ही तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। उसके बाद यह तृणमूल की पहली बड़ी जनसभा है।
ममता बनर्जी जनता के लिए क्या बड़ा ऐलान करती हैं, इस पर सबकी नजर है। 21 जुलाई की बैठक धर्मतल्ला में शुरू हो चुकी है। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।