क्रॉम्पटन ने इमेंसा लाइटिंग रेंज को लॉन्‍च करने के लिए अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी की

कोलकाता : क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने वाई-फाई और ब्लूटूथ इनैबल्ड एलईडी लैम्प इमेंसा लॉन्च करने के लिये अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न के साथ गठबंधन किया है। इस लॉन्‍च के साथ ब्राण्ड ने नवाचार के स्तर को और ऊँचा किया है। यह एलईडी लैम्प अपनी श्रृंखला का पहला और क्रॉम्पटन द्वारा लॉन्च किये गये सबसे कूल स्मार्ट लाइटिंग प्रोडक्ट्स में से एक है। यह कहीं भी और कभी भी आराम और सुविधा देने वाली असीम संभावनाओं की एक श्रृंखला की पेशकश करते हुए स्मार्टनेस को स्टाइल का टच देता है। क्रॉम्‍पटन एक्सपर्ट लाइटिंग सॉल्यूशंस की अपनी श्रृंखला के साथ 75 वर्षों से ज्यादा समय से भारत का विरासत रूपी ब्राण्ड है।

अभी लोग अपने घरों में ज्यादा समय बिता रहे हैं और स्मार्ट लाइटिंग सॉल्यूशंस ने आराम और सुविधा के उन्नत वातावरण के साथ उपभोक्ता को घर पर मिलने वाले अनुभवों का दायरा बढ़ाकर हर उपभोक्ता के काम आने वाली क्षमता को खोला है। इसलिये, इसे ध्यान में रखते हुए, क्रॉम्पटन ने अपने सबसे नये वाई-फाई और ब्लूटूथ इनैबल्ड एलईडी लैम्प इमेंसा के साथ स्मार्ट लाइटिंग का अपना सबसे नया नवाचार पेश किया है, जो लाइटिंग सॉल्यूशंस के असीम विकल्पों की पेशकश कर उपभोक्ता की हर जरूरत पूरी करता है।

कई अनुभवों की पेशकश करने वाला यह एलईडी लैम्प अपने एप के माध्यम से लाइटिंग को ऑपरेट करने का आराम देता है और अपने वॉइस कंट्रोल के जरिये कहीं भी और कभी भी मैनेज करने की सुविधा भी देता है। इस प्रकार उपभोक्ता को केवल एक बटन क्लिक करने पर घर का वातावरण परफेक्ट बनाने की ताकत मिलती है।

  • अनुभव करने के लिये इमेंसा के कुछ विविधतापूर्ण फीचर्स इस प्रकार हैं:
  • परिवेश को परफेक्ट बनाने के लिये “सीन्‍स” का इस्तेमाल कर 16 मिलियन रंगों को एक्सप्लोर किया जा सकता है, जो किसी भी सजावट या अवसर के लिये उपयुक्त हो सकते हैं।
  • बल्ब डिमेबल और ट्यूनैबल हैं।
  • कई स्मार्ट उपकरणों से जोड़ा जा सकता है।
    अमेज़न एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट में से किसी भी वॉइस असिस्टेंट से इमेंसा को कंट्रोल किया जा सकता
  • क्रॉम्पटन की मोबाइल एप “माई क्रॉम्पटन” से असीमित सिलेक्शंस के साथ वाई-फाई के जरिये बल्बों को कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • दिन या रात में किसी भी काम के लिये सुविधाजनक एप पर “व्हाइट” टैब को एडजस्ट कर व्हाइट, वार्म व्हाइट और कूल व्हाइट रंगों के बीच आसानी से बदलाव किया जा सकता है।
  • यूजर अपनी गतिविधियों को पूर्णता देने के लिये कस्टम लाइटिंग स्कीम्स को बना सकते हैं और स्टोर भी कर सकते हैं।
  • इमेंसा 9डब्ल्यू; 830 ल्युमेन; 140वी-300वी के व्यापक वोल्टेज प्रोटेक्शन और 2.5केवी के सर्ज प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इमेंसा अमेज़न पर उपलब्ध होगा, जबकि मूल्य और वर्किंग बी22 और ई27, दोनों मॉडल्स के साथ होगी। 

इस लॉन्च पर अमेज़न इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेंट की डायरेक्टर शालिनी पुचालापल्ली ने कहा, ‘‘हम अमेज़न डॉट इन (Amazon.in) पर ग्राहकों के लिये नये क्रॉम्पटन इमेंसा को लाकर खुश हैं। देश में लाइटिंग सॉल्यूशंस के मामले में क्रॉम्पटन ग्राहकों के लिये जाना-पहचाना नाम और पसंदीदा ब्राण्ड है। इस लॉन्च के साथ हमने लाइटिंग कैटेगरी में मजबूत पोर्टफोलियो बनाना जारी रखा है और हम ग्राहकों को व्यापक संग्रह, बेजोड़ महत्व, तेज और भरोसेमंद डिलीवरी और खरीदारी का बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रहे हैं।’’

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में लाइटिंग के वाइस प्रेसिडेन्ट विशाल कौल ने कहा, ‘‘हम अमेज़न के साथ गठबंधन कर बहुत खुश हैं, क्योंकि इससे हमारे स्मार्ट लाइटिंग पोर्टफोलियो का स्तर ऊँचा हुआ है और हम ऐसे उपभोक्ताओं को सेवा देने में सक्षम हुए हैं, जिनका झुकाव डिजिटल की ओर है, जो स्मार्ट उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे लचीले सॉल्यूशंस चाहते हैं, जो उनके रहन-सहन को बेहतर बनाएं। स्मार्ट सॉल्यूशंस भविष्य का रूप ले चुके हैं और आज की स्थिति ने लोगों को अपने घर पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिये पहले से ज्यादा सक्षम बनाया है, जिससे न केवल उन्हें सुविधा मिलती है, बल्कि घर पर एक समग्र सुविधाजनक अनुभव के फायदे का बोध भी होता है। क्रॉम्पटन में हम उपभोक्ताओं की अपेक्षाएं पूरी करने के लिये लगातार नवाचार और विकास कर रहे हैं और इससे हमें घर का मालिक होने पर गर्व करने वाले उपभोक्ताओं की आकांक्षाएं पूरी करने में मदद मिलेगी और लाइटिंग/स्मार्ट सॉल्यूशंस सेगमेंट में हमारी अग्रणी स्थिति और भी मजबूत होगी।’’

क्रॉम्पटन के विषय में: 75 से अधिक वर्षों की ब्रांड धरोहर के साथ, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड पंखों की श्रेणी में भारत में बाजार अग्रणी है। पिछले कई वर्षों से, कंपनी ने अभिनव उत्‍पादों की रेंज का निर्माण करने का प्रयास किया है जोकि आधुनिक उपभोक्‍ताओं की जरूरतें पूरा करती हैं। इन उत्‍पादों में एंटी-डस्‍ट पंखें, एंटी बैक्‍टीरियल एलईडी बल्‍ब्‍स, और वाटर हीटर्स, एयर कूलर्स एवं मिक्‍सर ग्राइंडर्स, इलेक्ट्रिक केटल्‍स जैसे फूड प्रोसेसर्स और आयरन जैसे गारमेंट केयर जैसी अन्‍य श्रेणियों की रेंज भी शामिल है। कंपनी ने ब्रांड और इनोवेशन में भी निवेश किया है जोकि न सिर्फ ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने बल्कि इनोवेशन पर भी आधारित है। लगातार एनर्जी एफिशिएंट उत्‍पादों के विकास की दिशा में काम करने के लिए, कंपनी ने ब्‍यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंटी (बीईई), विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्ष 2019 के मोस्‍ट एनर्जी एफिशिएंट एप्‍लायंसेज में नेशनल एनर्जी कंज्‍यूमर अवार्ड्स (एनईसीए) प्राप्‍त किया है। एक अवार्ड इसे अपने एचएस प्‍लस मॉडल के लिए सीलिंग पंखों के लिए मिला तो दूसरा अवार्ड्स अपने नौ वॉट के एलईडी बल्‍ब्‍स के लिए एलईडी बल्‍ब कैटेगरी में मिला। कंपनी को डब्‍लूपीपी एवं कंटार द्वारा 2020 के लिए जारी ब्रांड्ज टॉप 75 मोस्‍ट वैल्‍युएबल इंडियन ब्रांड्स की सूची में भी जगह मिली है। कंज्यूमर बिजनेस का देश में सुस्‍थापित एवं संगठित वितरण नेटवर्क है जोकि मजबूत डीलर आधार से संचालित है और यह अपने ग्राहकों को व्यापक सेवा नेटवर्क एवं सुदृढ़ बिक्री-उपरांत सेवा की पेशकश करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 11 =