मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) में विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर ‘ड्राफ्ट’ व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की। बीबीएल का नया सत्र दिसंबर में शुरू होगा जिसके लिये ‘ड्राफ्ट’ अगले कुछ महीनों में तैयार किये जाने की संभावना है। ‘ड्राफ्ट’ व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक टीम को कम से कम दो और अधिकतम तीन खिलाड़ियों का चयन करना होगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा कि ‘ड्राफ्ट’ को सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य बीबीएल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। खिलाड़ियों की चार श्रेणियां (प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज) होंगी। इनमें प्लेटिनम श्रेणी के क्रिकेटरों को सबसे अधिक भुगतान वाले वर्ग में रखा जाएगा।