कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई गंभीर चिंता, एसडीओ को सौंपा स्मार पत्र

संवाददाता : खड़गपुर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए आमरा वामपंथी संगठन की ओर से एसडीओ को स्मार सौंपा गया . इस दौरान उपस्थित नेताओं में अनिल दास, मनोज धर , केया दे तथा गोपेंदु महापात्र आदि शामिल रहे . शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए नेताओं ने कहा कि शहर का तकरीबन हर मोहल्ला कोरोना की जद में आ चुका है .

हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं . इस लिहाज से चिकित्सकीय सुविधा बढ़नी चाहिए। खास तौर से औद्योगिक संस्थानों में परीक्षण की सुविधाएं बढ़नी चाहिए . कोरोना काल में इस बात का भी खास ख्याल रखा जाना चाहिए कि इससे साधारण मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो . टेस्टिंग का दायरा भी लगातार बढ़ना चाहिए . जिससे समय रहते संदिग्धों की पहचान हो सके .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =