कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग पर माकपा केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि राहुल गांधी या कोई भी दूसरा अभिषेक बनर्जी को बचा नहीं पाएगा।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले अगर अभिषेक बनर्जी को गिरफ्तार कर पूछताछ नहीं होगी तो हमलोग सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर का घेराव करेंगे। सलीम ने कहा कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले के तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व जुड़े हुए हैं। नीचे से लेकर ऊपर के स्तर का हर नेता शामिल है।
केंद्रीय एजेंसियों को मैनेज कर लिया जा रहा है और जांच के नाम पर केवल लोगों को बरगलाया जा रहा है। अगर वास्तव में इस मामले में केंद्रीय एजेंसी कार्रवाई कर रही है तो अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी होनी ही चाहिए। उल्लेखनीय हैं कि बुधवार को अभिषेक ईडी दफ्तर गए थे, जहां उनसे पूछताछ हुई।