कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सीपीआई (एम) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर महिला पत्रकार के साथ उत्पीड़न का आरोप लगा। महिला पत्रकार ने पूर्व विधायक पर गोद में बैठने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद सीपीआई (एम) ने पार्टी नेता तन्मय भट्टाचार्य को निलंबित कर दिया है।
सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि पार्टी तन्मय भट्टाचार्य पर लगे आरोपों की आंतरिक जांच कराएगी। जब तक जांच होगी, तन्मय भट्टाचार्य निलंबित रहेंगे। सलीम ने कहा कि जांच कमेटी जो प्रस्ताव देगी उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
बता दें कि एक महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव पर शिकायत की कि वह सुबह तन्मय भ ट्टाचार्य का इंटरव्यू लेने गई थी, तभी सीपीएम नेता उनकी गोद में बैठ गए। वह फेसबुक लाइव दोपहर में सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैलने लगा, जिससे सीपीएम के अंदर शोर मच गया।
इसके बाद मोहम्मद सलीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मुझे पता चला। तन्मय भट्टाचार्य के व्यवहार से एक महिला पत्रकार नाराज हैं। लड़कियां यह अच्छे से समझती हैं कि कौन सा स्पर्श सामान्य है और कौन सा बुरा स्पर्श है। एक पार्टी के तौर पर सीपीएम ऐसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेती है।
जांच के लिए कमेटी का किया गठन
सीपीएम सूत्रों के मुताबिक पार्टी की उच्च समिति ने ऐसी शिकायतों की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है। तन्मय भट्टाचार्य जिला संपादकीय बोर्ड के आमंत्रित सदस्य है। इस समिति की अध्यक्षता राज्य समिति करती है। चूंकि तन्मय के खिलाफ शिकायत पार्टी स्तर पर दर्ज नहीं की गई थी और शिकायतकर्ता ने मामले को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था।
पूर्व विधायक रह चुके हैं तन्मय भट्टाचार्य
बता दें कि तन्मय भट्टाचार्य सीपीएम की युवा शाखा डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष थे। मीनाक्षी मुखर्जी संगठन की प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। तन्मय भट्टाचार्य 2016 से 2021 तक उत्तर दमदम के विधायक थे। राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को हराया था।
हालांकि, तन्मय भट्टाचार्य को 2021 में चंद्रिमा भट्टाचार्य को हरा दिया। हाल ही में तन्मय बराहनगर विधानसभा उपचुनाव हार गए। तन्मय भट्टाचार्य पहले भी पार्टी से जुड़े रहने, पार्टी का आदेश न मानने और कांग्रेस के जुलूस में जाने को लेकर पार्टी के भीतर विवादों में रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।