बागनान घटना को लेकर डीवाइएफआई ने नेशनल हाई वे अवरोध किया

हावड़ा : बागनान घटना के खिलाफ डीवाइएफआई-एसएफआई -गणतांत्रिक महिला समिति हावड़ा जिला कमेटी  के तरफ से खादीनान मोड़ पर एक प्रतिवाद सभा किया गया। सभा के बाद एन एच 6 रास्ता अवरोध किया गया। अवरोध के समय पुलिस के साथ धक्का मुक्की की घटना हुई। लगभग 20 मिनट तक रास्ता अवरोध किया गया।

उसके बाद जुलूस करके बागनान थाना के पास रास्ता अवरोध किया गया। इस अवसर पर डी वाइ एफ आई राज्य संपादक सायनदीप मित्रा, महिला समिति राज्य संपादिका कनीनिका घोष, डी वाइ एफ आई हावड़ा जिला कमेटी सभापति शैलेंद्र कुमार राय, माकपा विधायक इब्राहिम अली,

एस एफ आई हावड़ा जिला संपादिका सुल्ताना खातून, महिला समिति हावड़ा जिला सभानेत्री सपना भट्टाचार्य,शेख सफीजुल, मीना घोष, विप्लव बेरा, कलातन दाशगुप्ता, हिमराज भट्टाचार्य आदि नेतृत्व सहित पाँच सौ से भी अधिक संख्या में युवों, छात्र एवं महिला उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि बागनान के छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार करने एवं उसकी माँ की हत्यारों को कठोर से कठोर सजा देने की माँग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eleven =