तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना संबंधी सतर्कता का पालन करते हुए प्रदेश के स्कूल – कालेज खोलने की मांग पर कांग्रेस के सहयोगी छात्र संगठन छात्र परिषद कार्यकर्ताओं ने राजधानी कोलकाता में प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दी। स्कूल – कालेज खोलने तथा समस्त शिक्षण संस्थानों में अविलंब छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर संगठन पिछले कई दिनों से अपनी गतिविधियाँ चला रहा था। संगठन के नेताओं का कहना है कि नियम के खिलाफ राज्य के शिक्षण संस्थानों में पिछले छह साल से चुनाव ठप है। यह असंवैधानिक है। इन्हीं मांगों को लेकर छात्र परिषद समर्थकों ने कोलकाता में विधानसभा भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान गिरफ्तारी देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरव प्रसाद, उपाध्यक्ष संदीप घोष , महासचिव अरित्रा दे तथा मेदिनीपुर जिलाध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी आदि शामिल रहे। प्रतीकात्मक गिरफ्तारी के बाद नेताओं को रिहा कर दिया गया। हालांकि मांगें न माने जाने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।