राजनीति से ऊपर है देश, समाज और मानवता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राजनीति विहीन समाज की कल्पना नहीं की जा सकती , लेकिन देश , समाज और मानवता इससे काफी ऊपर है। खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 9 के गाटरपाड़ा में आयोजित साड़ी व कंबल वितरण समारोह में कुछ ऐसी ही भावना नजर आई । नंदेश्वर मंदिर कमेटी तथा शिव शंकर वेलफेयर एसोसिएशन गाटरपाड़ा व कुमारपाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में विशुद्ध सामाजिक भावना के साथ राजनीतिक व समाजसेवियों का जमावड़ा लगा। समारोह के दौरान 200 जरूरतमंदों के बीच साड़ी व कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विधायक प्रदीप सरकार , देवाशीष चौधरी , सकलदेव शर्मा , समीर गुहा , जगदंबा प्रसाद गुप्ता , लक्ष्मी मुर्मु , अंजना साखरे , राहुल शर्मा , श्री निवास पिल्लै, नरसिंह अग्रवाल , राजू गुप्ता , लक्ष्मी दीप महिला , नीलू सिंह , संजय शर्मा ,तथा आयोजक नंदेश्वर मंदिर कमेटी व शिव शंकर वेलफेयर एसोसिएशन सदस्यों में अमित केसरवानी , सोनू मिश्रा , सुमन सिंह , नवीन शर्मा , विकास मिश्रा , ओंकार , बबलू , अमन , शिवा , साहिल , शोभित तथा निक्कू आदि उपस्थित और सक्रिय रहे । आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महती उद्देश्य के साथ ऐसे कार्यक्रम बड़ी संख्या में होनी चाहिए। निश्चित रूप से समाज के हर वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + three =