खड़गपुर, संवाददाता : केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से रविवार को साउथ साइड में भारत बचाओ अभियान चलाया गया .केंद्र सरकार द्वारा रेलवे समेत तमाम राष्ट्रीय संस्था के निजीकरण के खिलाफ यह आंदोलन किया गया .
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में उत्पल पात्र , अमिताभ नंदी , विप्लव भट , वासु बनर्जी आदि शामिल रहे . अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया , जिसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा . वक्ताओं ने कहा ब्रिटिश राज में ९ अगस्त १९४२ को देशवासियों ने अंगरेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया था .
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते अब हमें भारत बचाने की सोचनी पड़ रही है .क्योंकि देश पर चौतरफा मुसीबतें मंडरा रही है . सबसे बड़ी समस्या ढहती अर्थव्यवस्था है .