देश की टीका योग्य आबादी के 55 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई

नई दिल्ली : भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ अपने अभियान में मंगलवार को टीका योग्य आबादी के 55 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोराना वैक्सीन लगाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। अभी तक इस सामूहिक वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत देश में 134 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट़्वीट कर कहा” देश की टीका योग्य आबादी के 55 प्रतिशत हिस्से का अब पूरा टीकाकरण हो चुका है और भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रधानमंत्री हर घर दस्तक अभियान ने कोरोना के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत किया है।”

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी किए गए आंकडों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के 11,87,51,430 लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है और इसी आयु वर्ग में 8,65,53,818 लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। इनके अलावा 1,03,85,716 स्वास्थ्यकर्मियों को कोराना टीके की पहली डोज और 96,07,316स्वास्थ्यकर्मियों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 से 44 आयु वर्ग के 47,99,75,118 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 27,39,51,712 लोगों को कोरोना के दोनों टीके दिए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,784 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले 571 दिनों में सबसे कम हैं और कुल मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,47,03,644 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − fifteen =