दीपक कुमार दासगुप्ता, खड़गपुर : कोरोना 2 ने हर तरफ डरावनी तस्वीर पेश करनी शुरू कर दी है । भले ही पिछले साल की तरह इस बार लॉक डाउन अब तक भले न लगा हो, लेकिन कोविड संक्रमण का फन लगातार लोगों को डस रहा है । स्पष्ट है कि इस परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन पर दबाव काफी बढ़ जाएगा । सबसे ज्यादा दबाव स्वास्थ्य विभाग पर पड़ेगा । इन दिनों खड़गपुर शहर में पुलिस महकमे की ओर से प्रचार गाड़ियां घुमाई जा रही है । मेरा मानना है कि कोरोना काल में शासन को परिस्थितियों से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग लेना चाहिए।
एक – एक क्लब को एक – एक दिन प्रचार गाड़ी घुमाने का दायित्व देना चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा । यहीं नहीं स्थिति सामान्य होने तक के लिए सामाजिक संस्थाओं की भूमिका भी तय कर देनी चाहिए। क्योंकि पिछले साल लॉक डाउन के दौरान शहर की इन संस्थाओं ने कल्याणमूलक कार्यों में अभूतपूर्व सक्रियता दिखाई थी । । देश और बंग प्रदेश के साथ हमारे प्रिय शहर खड़गपुर में भी परिस्थिति लगातार गंभीर और विकट होती जा रही है ।