अस्पताल में फंदे से झूलता मिला कोरोना मरीज का शव

संवाददाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी स्थित कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई .उसका शव परिसर में बांस से लटकता मिला . मृतक गोपाल घोड़ाई ( 42 ) खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर का रहने वाला था . विगत 12 अगस्त को गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था .

उसकी मौत को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है . परिजनों का कहना है कि गोपाल इतना सख्त बीमार था कि चलने – फिरने में असमर्थ था . विगत १२ अगस्त को भी उसे कंधों पर लाद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था . इसलिए मामला रहस्यमय है . अस्पताल प्रशासन मामले पर मौन है , जबकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + nineteen =