भाजपा के लिए आपदा नहीं अवसर है कोरोना

खड़गपुर, संवाददाता : रेलवे समेत तमाम सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की कोशिशों के खिलाफ मंगलवार को तमाम राजनैतिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों ने खड़गपुर में जम कर विरोध प्रदर्शन किया। टीएमसी की ओर से खड़गपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक धरना-प्रदर्शन किया गया।

वहीं इंटक और वामपंथी ट्रेड यूनियन ऐटक और सीटू कार्यकर्ताओं ने रेलवे वर्कशॉप के नजदीक धरना-प्रदर्शन किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा कोरोना संकट को आपदा के बजाय अवसर मानते हुए तमाम भारी उद्योग का निजीकरण करने की कोशिश कर रही है।

जबकि गलत नीतियों के चलते पहले ही देश का काफी नुकसान हो चुका है। अब जनता चुप नहीं बैठेगी। हम इसके खिलाफ व्यापक जनांदोलन छेड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + thirteen =