Kolkata Desk : कल यानी सोमवार से मेट्रो स्टॉफ स्पेशल की संख्या और बढ़ने जा रही है। कल से 62 के बदले 70 स्टॉफ स्पेशल चलेंगी। अंतिम मेट्रो शाम 6:00 बजे के बदले शाम 7:00 बजे छूटेगी। दक्षिणेश्वर और गड़िया से अंतिम मेट्रो शाम के 7:00 बजे रवाना होगी।गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह ही स्टॉफ स्पेशल मेट्रो की संख्या बढ़ाई गई। मेट्रो रेल प्रबंधन की तरफ से एक साथ 22 कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया था।इसके पहले 40 मेट्रो चल रही थी। पिछले सोमवार यानी कि 28 जून से मेट्रो स्टॉफ स्पेशल की संख्या बढ़कर 62 हो गई थी।
ऑफिस टाइम के दौरान 11 से 12 मिनट के अंतर पर मित्रों पाई जा रही थी। आपातकालीन पर सेवा से जुड़े लोग आई कार्ड वह मेट्रो स्मार्ट कार्ड व्यवहार कर स्टॉप स्पेशल में चढ़ा सकते हैं। इस वक्त टोकन लेकर मेट्रो में चढ़ा नहीं जा सकता। 28 जून को फैसला लिया गया था कि स्टॉफ मेट्रो की संख्या बढ़ाकर 62 की जाए। एक बार फिर से मेट्रो की संख्या बढ़ने के बाद अब 70 हो गई है।
अब ऑफिस साइन के दौरान 7 से 8 मिनट के अंतर पर मेट्रो मिलेंगी। केवल मेट्रो रेल कर्मचारी ही नहीं बल्कि आपातकाल सेवा से जुड़े अन्य व्यक्ति भी मेट्रो में चढ़ सकेंगे। लेकिन आपातकाल से जुड़े व्यक्ति को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। के साथ ही मेट्रो में प्रवेश करने के लिए स्मार्ट कार्ड व्यवहार करना होगा। मेट्रो की संख्या बढ़ने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।