देश में बदलते मौसम के बीच कोरोना नये मामलो में हुई वृद्धि

नयी दिल्ली। देश में बदलते मौसम के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,424 नये मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या बढ़कर 4,46,14,437 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 218.99 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 2,923 लोग स्वस्थ हुए है, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,57,544 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.75 प्रतिशत है।

इसी अवधि में तीन मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,28,814 तक पहुंच गयी है।मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले में 514 की गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे अब ऐसे कुल मामलों की संख्या घटकर 28,079 रह गयी है एवं सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 13 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है जो पिछले दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा है और अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है।

पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना के 138 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 4707 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,44,171 हो गयी है और इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 38048 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 99 मामले बढ़कर 2366 हो गए हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 79,74,031 हो गयी। मृतकों की संख्या 148357 पर स्थिर है।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 121 सक्रिय मामले घटकर 1842 रह गये है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,92,502 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,515 तक पहुंच गया है और इसी दौरान, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 47 मामलों में वृद्धि होने से, इनके मामलों की संख्या की कुल संख्या बढ़कर 432 हो गयी है और अब तक 21,02,559 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 1,48,350 स्थिर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + two =