Corona in India : कोरोना के नये मामलों की संख्या 20 हजार से कम हुए

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बीच पिछले 24 घंटों में 20 हजार से कम नये मामले सामने आये तथा इसी अवधि में करीब 30 हजार लोग स्वस्थ हुए और रिकवरी दर बढ़कर 97.93 फीसदी हो गयी। इस बीच देश में सोमवार को 72 लाख 51 हजार 419 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,346 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 53 हजार 048 हो गया है। इसी दौरान 29,639 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 50 हजार 886 हो गयी है। सक्रिय मामले 11,556 घटकर दो लाख 52 हजार 902 रह गये हैं।

वहीं 263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,49,260 हो गया है। देश में रिकवरी दर 97.93 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.75 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 8306 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 129324 रह गयी है। वहीं 17007 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4574206 हो गयी है।

इसी अवधि में सर्वाधिक 149 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25526 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2250 घटकर 37222 रह गये हैं जबकि 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139233 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 5389 घटकर 6386059 रह गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =