Corona in India : देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या डेढ़ लाख के पार

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस से संक्रमित एक लाख 59 हजार 632 नये मामले मामले सामने आए है।
इस बीच शनिवार को 89 लाख 28 हजार 316 कोविड टीके लगाये गये हैं और रविवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 51 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 59 हजार 632 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 55 लाख 28 हजार 004 हो गयी है।

नये मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर पांच लाख 90 हजार 611 हो गये हैं। इसी अवधि में 327 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 790 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 40,863 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 हो चुके हैं। इसी अवधि में 15 लाख 63 हजार 566 कोविड परीक्षण किए गये हैं और देश में अभी तक कुल 69 करोड़ 34 हजार 525 कोविड परीक्षण किया जा चुका है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 1.34 और रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।
दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 3623 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1009, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 1409 व्यक्ति उबर चुके हैं। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 31750 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 176948 हो गयी है और इस अवधि में 13 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141627 तक पहुंच गया है।

राज्य में 9671 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6557081 हो गयी है।
महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 10671 बढ़कर 62055 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 19 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19883 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1648821 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 8305 बढ़कर 48178 हो गए है, जबकि 11,869 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1453658 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सात लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25143 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 3239 बढ़कर 31797 हो गए हैं। राज्य में 2463 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5197960 हो गयी है। इस अवधि में 242 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49547 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =