Corona in India : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में 635 की गिरावट

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आ रही कमी के बीच गुरुवार को सक्रिय मामलों में 635 की गिरावट आई है और इसी के साथ इनकी संख्या 13,672 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,335 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें शामिल करते हुए कुल मामलों की संख्या चार करोड़ तीस लाख 25 हजार 775 हो गई है। इस दौरान 52 लोगों की महामारी से मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,129 हो गई है। इसी अवधि में 1,918 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या कुल चार करोड़ 24 लाख 90 हजार 922 हो गई है।

देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत है।केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 239 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 4003 रह गई। वहीं, 620 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6460767 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67913 हो गया है।कर्नाटक में सक्रिय मामले 16 घटकर 1611 हो गए हैं।

इस दौरान 93 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3903849 हो गई है। वहीं राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40054 पर पहुंच गया है।असम में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक घटकर 1353 हो गई है तथा इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716204 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 6 =