लॉकडाउन के बावजूद कोलकाता में बढ़ रहे कोरोना के मामले

कोलकाता : बंगाल की राजधानी कोलकाता में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हाल ही में सात दिनों के लिए यहां लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से अब तक 509 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि राज्य भर में यह आंकड़ा 956 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रतिदिन आ रहे नये मामलों से चिंता बढ़ गयी हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 1435 नये मामलों की पुष्टि हुयी हैं। राज्य में 31,448 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 956 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला 23 मार्च को दर्ज किया गया था।

बंगाल में सामने आये कुल मामलों में से 10026 मामले और 509 मौतें अकेले कोलकाता में दर्ज की गयी हैं। इसके अलावा 24 परगना में 599 संक्रमित और 172 मौतें, हावड़ा में 4120 संक्रमित और 129 मौतें हुयी हैं। राज्य में रिकवरी दर फिलहाल 61.09 प्रतिशत है और अबतक 19213 लोग इस वायरस को हराने में सफल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 1 =