Covid

देश के 14 राज्यों में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 14 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.27 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (कोविड-19) महामारी के 2,430 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 बढ़कर 26618 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,378 है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,70,935 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528874 तक पहुंच गयी है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में भी छह सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1977712 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर बरकरार है जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 154 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 2759 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7975667 हो गयी है और इस दौरान चार मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 148371 हो गया है।

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 51 मामले बढ़कर 2950 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023300 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से एक मरीज की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 40292 हो गयी है। हरियाणा में कोरोना महामारी के 14 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 237 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1044543 हो गया है और मृतकों की संख्या 10709 है।

तमिलनाडु में भी 66 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या 4223 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3546178 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 38048 पर बरकरार है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 94 मामलों में कमी होने से राज्य में सक्रिय मामले घटकर 1413 रह गये हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 2093753 हो गयी है और मृतकों की संख्या 21520 हो गयी है।

इसी अवधि में गुजरात में 34 सक्रिय मामले घटकर 754 रह गये हैं। इस महामारी से स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 1264159 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11037 पर बरकरार है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 10 सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की मामलों की संख्या बढ़कर 394 हो गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2102819 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 23625 बरकरार है।

बिहार में कोरोना महामारी के 13 मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 838354 हो गया है और मृतकों की संख्या 12302 है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 27 मामलों में कमी होने से राज्य में सक्रिय मामले घटकर 166 रह गये हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 172869 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1974 पर स्थिर है।
मिजोरम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 11 मामलों में वृद्धि होने से, इनके मामलों की संख्या की कुल संख्या बढ़कर 78 हो गयी है और अब तक 237860 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 723 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 13 =