कूचबिहार। कूचबिहार के डीएम पवन कादियान रास मेले में उद्घाटन अवसर पर पूरी तरह राजा – महाराजा के वेश में शाही अंदाज में नजर आये। मौका था कूचबिहार के ऐतिहासिक रास मेला का उद्घाटन। बता दें कूचबिहार में छोटे -बड़े सभी धार्मिक अनुष्ठान आज भी ऐतिहासिक रीति रिवाज व शाही परंपरा के अनुसार संपन्न होता है। देवत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रसिद्ध रास मेले का कल डीएम ने अपने हाथों से शुभारम्भ किया।
कूच बिहार का ऐतिहासिक रास मेला कार्तिक पूर्णिमा को रास चक्र घुमा कर शुरू हुआ। डीएम पवन कादियान ने राजा महाराजा के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार रास चक्र घुमा कर रास मेले का शुभारंभ किए। हालाँकि कूचबिहार नगर पालिका द्वारा आयोजित रास मेले का उद्घाटन मंगलवार को होगा।
रास मेले के मौके पर कूचबिहार में मदनमोहन के घर को भव्य तरीके से सजाया जाता है। परंपरा के अनुसार रास मेले के उद्घाटन के दिन जिलाधिकारी को उपवास करना होता है। विशेष पूजा अर्चना के बाद रास चक्र घुमाकर रास मेले का शुभारम्भ होगा है। परंपरा के अनुसार इस दिन जिला शासक को राजा की तरह सम्मान और मर्यादा दी जाती है।