कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया खड़गपुर के नए एसडीओ का स्वागत, मुद्दों पर हुई मंत्रणा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : युवा व कांग्रेस के सहयोगी संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने खड़गपुर के नए एस डी ओ अजमल हुसैन से शिष्टाचार भेंट की और उनका स्वागत किया । इस क्रम में शहर से जुड़े विभिन्न मसलों पर विस्तार से मंत्रणा की बात भी संगठन के नेताओं ने कही है । इस दौरान उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं में संगठन की नगर इकाई के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा , जिला छात्र परिषद अध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी , जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष छोटन सेन , पूर्व सभासद तपन कुमार बोस , इंटक नेता कमल किशोर खन्ना , युवा नेता कोनिस , सचिन कुमार , रिक्की कुमार तथा अनिल ठाकुर आदि शामिल रहे ।

युवा नेता अमित शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर का विकास है । इस मामले में शासन के साथ हर स्तर पर सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग देने को राजी हैं । बता दें कि कुछ दिन पहले ही खड़गपुर के निवर्तमान एसडीओ वैभव चौधरी का तबादला हुआ है । उनके स्थान पर अजमल हुसैन ने बतौर नया एस डी ओ कार्यभार संभाला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + six =