खड़गपुर : जीतने से ज्यादा जरूरी है लड़ना

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। समर जीवन संघर्ष का हो या चुनाव का जीतने से ज्यादा जरूरी है लड़ना। यही जीवटता एक दिन सफलता सुनिश्चित करती है।नगरपालिका चुनाव के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों के अभिनंदन समारोह में नेताओं ने कुछ इन्हीं शब्दों के साथ प्रत्याशियों को आश्वस्त किया। खड़गपुर के गोलबाजार स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ नेता अमल दास, डी.एन. सिंह, देवाशीष घोष, उदय सिंह व अनिल शिकारिया समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी छह पार्टी उम्मीदवार डॉ. तपन प्रधान, बंटा मुरली, पारामिता घोष, रीता शर्मा, मधु कामी व अपर्णा घोष की जीत को बड़ी बात बताते हुए कहा कि कांग्रेस देश की जनता के हृदय में है। पार्टी फिर अपना जनाधार वापस पाकर रहेगी। कांग्रेस परिवार के हर सदस्य को धैर्य रखने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =