कोलकाता: धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव जीतने के करीब तीन हफ्ते से अधिक का वक्त गुजर गया है लेकिन उन्हें आज तक शपथ नहीं दिलाई गई। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नवनियुक्त विधायक निर्मल चंद्र रॉय राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस पर टिप्पणी से बच रहे हैं। एक दिन पहले राज भवन की ओर से विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बंदोपाध्याय को शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किया गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है।
इस बारे में बुधवार को जब निर्मल चंद्र राय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा।निर्मल ने कहा, ”मेरे शपथ ग्रहण को लेकर जो कुछ भी हो रहा है, मुख्यमंत्री और हमारी नेता ममता बनर्जी और विधानसभा मंत्री शोभन चटर्जी को जो कहना है वह कहेंगे.” राज्यपाल की भूमिका पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? निर्मल का जवाब, ”मैं महामहिम राज्यपाल पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”
गत आठ सितंबर को उपचुनाव में जीत के बाद से निर्मल का शपथ ग्रहण लंबित है। पत्र छपाई का काम चल रहा है। मंगलवार शाम को राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी पत्र भेजा गया है। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राज्यपाल से विधानसभा जाकर निर्मल को शपथ दिलाने का आग्रह किया। लेकिन राज्यपाल चाहते थे कि निर्मल को पिछले शनिवार को राजभवन में शपथ दिलाई जाए।
यह योजना विफल हो गई क्योंकि विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंगलवार को राजभवन ने विधानसभा में शपथ ग्रहण को हरी झंडी देते हुए पत्र भेज दिया था लेकिन डिप्टी स्पीकर को शपथ ग्रहण के लिए अधिकृत किया जिस पर हंगामा मचा है।