नयी दिल्ली। कर्नाटक के शिवमोगा में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ हेट स्पीच के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों के मुताबिक, शिवमोगा जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एचएस सुंदरेश की शिकायत पर कोटे पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ किन-किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। उन पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) लगाई गई हैं।
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को कर्नाटक में ‘हिंदू जागरण’ कार्यक्रम में कहा था, “लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो।” उन्होंने शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को तेज़ करना होगा।
“अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्ज़ी काटने वाला चाकू तेज रखो। पता नहीं कब कैसे हालात सामने आ जाएं। सभी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है। अगर कोई हमारे घर में दाखिल होता है और हमला करता है तो उसे जवाब देने का हमें अधिकार है।”