तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्वास्थ्य संगठन ” मेडिकल सर्विस सेंटर ” तथा ग्रामीण चिकित्सकों के संगठन ” प्रोग्रेसिव मेडिकल परौक्टिशनर्स ऑफ इंडिया ” की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति की ओर से बुधवार को कोरोना वायरस के द्वितीय लहर से लोगों को बचाने को युद्धस्तरीय प्रयास की मांग करते हुए जिला मुख्यालय तमलुक में सी एम ओ एच विभाष राय को ग्यापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रो गर्ेसिव मेडिकल परैक्टेिशनर एसोसिएशन आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन घोड़ाई , सचिव डॉ. रामचंद्र सांतरा तथा मेडिकल सर्विस सेंटर के जिला सचिव डॉ. जयदेव धाड़ा आदि उपस्थित रहे।
संगठनों की ओर से कहा गया कि स्वास्थ्यकर्मी , चिकित्सक और ग्रामीण चिकित्सकों को उचित प्रशिक्षण देकर कोरोना मुकाबले का प्रयास करना चाहिए। वहीं 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था भी अविलंब की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के हल्दिया , तमलुक और पांशकुड़ा आदि इलाकों में संक्रमण का तेज गति से बढ़ना गंभीर चिंता का विषय है। इसके मुकाबले स्वास्थ्य ढांचा बेहद कमजोर है। इसे सुदृढ़ करना होगा। व्यापक टेस्टिंग की व्यवस्था भी करनी होगी ।