रंगारंग कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों ने बांधा समां

Howrah News: अमृत काल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल बहादुर शास्त्री मिशन फाउंडेशन जय माता दी भक्त मंडल परतला के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर बच्चों में स्कूली बैग सिलाई मशीन और व्हीलचेयर वितरित किये गए। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीतों गूंज उठे। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राहुल सिन्हा जी श्री देवदत्त माजी जी, पार्षद विजय ओझा जी, पार्षद राजेश सिन्हा जी, पार्षद महेश शर्मा जी, पूर्व पार्षद श्रीमती सुनीता झवर जी,

श्री दिनेश पांडे जी श्याम जयसवाल जी ,चितरंजन देव जी, शिव जी पांडे जी, डॉ चित्रा पाल जी, अनिल खरवार जी पूर्णिमा चक्रवर्ती जी, धर्मेंद्र साब जी सभी अतिथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को और देश को एकजुट रहने का सलाह दिया, और कार्यक्रम के मुख्य उद्योग करता श्री कमल जी सोनकर को सभी अतिथियों ने सराहा और साधुवाद दिया ताकि ऐसे समाज के लोग अगर समाज में रहेंगे तो समाज कभी पीछे नहीं रहेगा और सभी ने अतिथियों ने अपनी शुभकामना दी।

कार्यक्रम का शुरुआत झंडा तोलन उत्तर कोलकाता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री तमोनो घोष जी ने झंडा तोलनकर कार्यक्रम को शुरूआत किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विश्वनाथ जी अग्रवाल ,पूनम लाट, यश्वी लाट, दीपक दास, संजू चौधरी ,दिलीप रजक, सतीश सिंह, अशोक सोनकर, चंदन दास किशन शर्मा अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई, कार्यक्रम के अंत में संस्थांके संस्थापक महासचिव कमल सोनकर ने सभी का धन्यवाद देकर कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 14 =