कोलकाता। राज्य के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी ईडी पूछताछ में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही हैं। यहां तक कि केंद्रीय एजेंसी की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में भी उन्होंने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की है। उनके कई जवाब एक दूसरे को कनफ्लिक्ट्स कर रहे हैं इसलिए उनसे दोबारा पूछताछ की तैयारी की जा रही है। ईडी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार उनसे करीब साढे़ चार घंटे तक पूछताछ हुई थी।
उनके अकाउंट में हुए लेनदेन संदिग्ध हैं जिसे लेकर वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रही हैं। कई सारे दस्तावेज उन्होंने जमा दिए हैं जिसके आधार पर उनके बयानों को जांचा गया है जिसमें कई विसंगतियां मिली हैं। इसलिए उनसे दोबारा पूछताछ होगी। गुरुवार को जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो वह अपने दो अधिवक्ताओं को साथ लेकर गई थीं।
उनके वकीलों के बैठने के लिए अलग कमरा दिया गया था और दो महिला अधिकारियों की मौजूदगी में बनर्जी से पूछताछ हुई थी। उनके जवाब को रिकॉर्ड किया गया है जो पहले के जवाब से मैच नहीं कर रहे हैं इसलिए उन्हें अगले हफ्ते एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इधर उनसे पूछताछ पूरा होते ही उनके पति और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी ईडी ने बुलाया है।
उन्हें 13 जून को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है लेकिन अभिषेक स्पष्ट कर चुके हैं कि अब जब तक राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न नहीं हो जाएंगे तब तक वह जांच में शामिल होने के लिए नहीं जाएंगे। हालांकि माना जा रहा है कि अगर अभिषेक 13 जून को नहीं जाएंगे तो केंद्रीय एजेंसी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में अवमानना की शिकायत की जा सकती है। क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने अभिषेक को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।