Coaches of Chandigarh-Dibrugarh Express derail in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डब्बे पटरी से उतरे

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अभी तक किसी भी तरह के जानोमाल के नुक़सान की कोई भी ख़बर नहीं आई है। अधिक सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “ढाई बजे के क़रीब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में यह हादसा हुआ है।

गोंडा से क़रीब-क़रीब 20 किलोमीटर आगे दो बोगियां पलट चुकी हैं। कुछ और बोगियों पर भी असर पड़ा है। पटरियां भी इधर-उधर हो गई हैं। हो सकता है कि कुछ नुकसान हुआ है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं, स्थानीय लोग मौके पर जुट गये।

असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 11 =