कोलकाता। शिव शक्ति समिति के तत्वावधान में लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट के द्वारा बाबू घाट में लगाए गए गंगा सागर सेवा शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। गत 7 जनवरी को शिविर का उद्घाटन सांसद अर्जुन सिंह ने किया था। अतिथि रूप में जगदीश चन्द्र एन मूंधड़ा, हरि नारायण आदि उपस्थित थे।
पार्षद कामाख्या नारायण सिंह, दारा सिंह, सचिन त्रिपाठी,भरत मिश्रा, लायन नागेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रशान्त माहेश्वरी, लायन अमित मूंधड़ा, लायन किशोर कुमार राठी, लायन श्याम लाहोटी, लायन शांति प्रसाद गोयल, लायन प्रकाश मूंधड़ा ,लायन संजय बजाज, लायन सीताराम पेडीवाल की आयोजन में सक्रिय भागीदारी रही।
ज़िला गवर्नर लायन कनक दूगड़ के साथ पूरी टीम कई भूतपूर्व ज़िला गवर्नर और ज़िला क्लबों के पदाधिकारी के साथ उपस्थित थे। संस्था ने मानव सेवा समिति के साथ मिलकर 11 जनवरी से लेकर 13जनवरी तक 5000 से अधिक लोगों की आँखों का चेकअप किया।
3000 से अधिक तीर्थ यात्रियों को निशुल्क चश्में दिए गए। शिविर में जनरल फिजिशियन की सुविधा उद्घाटन से लेकर समापन कार्यक्रम तक रही। काफी दवाइयां भी वितरित की गई। यात्रियों के लिए टाटा ग्लूकोज पानी, दोनों समय नाश्ता– भोजन, चाय बिस्कुट की व्यवस्था भी रही। कंबल आदि सामानों का वितरण भी किया गया।
अध्यक्ष दारा सिंह, पार्षद कामाख्या नारायण सिंह व उनकी टीम एवं अध्यक्ष लायन नागेश कुमार अग्रवाल और उनकी टीम दिन रात गंगासागर तीर्थ यात्रियों की सेवा में लगकर सभी के साथ मिलकर खूब अच्छी तरह काम संभाला। कार्य की सभी ने तारीफ की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।