Closing Ceremony of State Level Children's Science Exhibition at PM Shri Kendriya Vidyalaya IIT Kharagpur

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय IIT खड़गपुर में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समापन समारोह

खड़गपुर ब्यूरो : 5 दिसंबर 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (आरएसबीवीपी), “एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी” विषय के तहत आयोजित एक प्रमुख विज्ञान प्रदर्शनी, एक भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुई। 3 से 5 दिसंबर, 2024 तक आयोजित इस कार्यक्रम में कोलकाता संभाग के 62 केंद्रीय विद्यालयों से 450 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

280 लड़के और 170 लड़कियाँ थीं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने तथा विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण रहा।

5 दिसंबर को सेमिनार का फाइनल राउंड हुआ 106 छात्रों में से 2 को प्रतियोगिता के अगले स्तर के लिए चुना गया। कुल 344 छात्रों ने सात उप-विषयों के तहत अपनी अभिनव परियोजनाओं और मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिसमें 22 परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।

प्रत्येक उप-विषय से तीन प्रतिभागियों को आगामी दौर राष्ट्र स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

Closing Ceremony of State Level Children's Science Exhibition at PM Shri Kendriya Vidyalaya IIT Kharagpur

मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ पी एस राव के अलावा अन्य प्रोफेसरगण निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे भौतिक विज्ञान के अध्यापक श्री शोविक बरुआ ने तीन दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम का प्रतिवेदन विवरण प्रस्तुत किया अनुरक्षण शिक्षक और प्रतिभागियों के द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया श्रीमती साथी मजूमदार और नवनीता दास ने परिणाम की घोषणा की।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर राव और प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में साथी मजूमदार ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुकीन खान पीजीटी हिंदी के द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + thirteen =