संवाददाता : नेहरू युवा केंद्र हुगली के नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा गाँव में मंगलवार को स्वच्छता पखवाड़ा 2021 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान 16/03/2021 से 31/03/2021 तक जारी रहेगा। आज,आठवें दिन रानी नगर,दुर्लभ पुर आदि गंगा गाँव मे जागरूकता अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य यह है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त कैसे रखा जाए तथा जलीय जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा कैसे की जाए।
नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी रीमा सामंता के नेतृत्व में यहां वृक्षारोपण, शपथ पाठ, ड्राइंग प्रतियोगिता, रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संरक्षण से संबंधित गतिविधियां संचालित की जा रही है। वर्षा जल संरक्षण पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है।