खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तटीय इलाकों में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस का पालन किया गया। कांथी के तलगाचारी-2 ग्राम पंचायत के प्रबंधन में अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता
दिवस के अवसर पर ताजपुर तट पर “स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर”
कार्यक्रम में कांथी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सौमेन्दु अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समुद्र का पर्यावरण और मानव जीवन में बड़ा महत्व है।
इसे स्वच्छ रखकर ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। इसलिए हमें आज स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि समुद्र के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।