Kolkata Hindi News, कोलकाता। कैनिंग (दक्षिण 24 परगना)। गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने सर्कुलर रेल लाइन वाले स्थानों पर बुधवार को सर्कुलर रेल यातायात को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है। पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, बुधवार को सर्कुलर रेल की छह ट्रेनों का सफर कोलकाता स्टेशन पर पूरा होगा।
वहीं, छह ट्रेनें कोलकाता स्टेशन से शुरू होंगी। चार ट्रेनों को सियालदह उत्तर शाखा की ओर मोड़ दिया जाएगा जबकि चार ट्रेनें सियालदह उत्तर से छोड़ी जाएंगी। दो ट्रेनों को कांकुरगाछी रोड जंक्शन-बालीगंज के रास्ते माझेरहाट ले जाया जाएगा। एक ट्रेन माझेरहाट से और दूसरी बालीगंज से सर्कुलर रूट पर छोड़ी जाएंगी।
दो ट्रेनें बालीगंज स्टेशन तक जाएंगी जबकि दो ट्रेनें बालीगंज से छोड़ी जाएंगी। दो ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया जाएगा जो बालीगंज स्टेशन तक जाएंगी। दो ट्रेनें बालीगंज से शुरू होंगी और बालीगंज-कांकुरगाछी रूट में चलेंगी। जबकि चार ट्रेनें रद्द रहेंगी।
पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, एक सियालदह-बरूईपुर स्पेशल सियालदह से शाम 7:10 बजे रवाना होगी। कोलकाता-नामखाना स्पेशल ट्रेन, जो कोलकाता स्टेशन से रात 9:30 बजे रवाना होती है, सियालदह (दक्षिण) खंड से रात 10:31 बजे रवाना होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।