‘सिनेबस्टर’ के प्रकाशक व स्वामी रॉनी रॉड्रिग्स की पुत्री डेलिसिया का 5वीं बर्थडे पार्टी सम्पन्न

काली दास पाण्डेय, मुंबई । मुम्बई के फाइव स्टार होटल जे डब्लू मेरिएट में बॉलीवुड की चर्चित फिल्म पत्रिका ‘सिनेबस्टर’ के प्रकाशक व स्वामी रॉनी रॉड्रिग्स ने अपनी पुत्री डेलिसिया का 5वीं बर्थडे पार्टी समारोह पिछले दिनों सम्पन्न हुआ। इस बर्थडे पार्टी में सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर निर्माता निर्देशक मेहुल कुमार, ऎक्ट्रेस आरती नागपाल, संगीतकार दिलीप सेन, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, सुरेंद्र पाल, योगेश लखानी, सन्दीप सोपारकर, कंवलजीत सिंह, हैरी वर्मा, सौरभ पटेल, लेझलीन, राजू टांक, पुनीत खरे, विकास महंते, संजय सिंह, राजीव चौधरी, एलिना टूटेजा, संतोष गुप्ता, रणवीर गेहलोत, विजय सिंग, निर्मल मिश्रा, मॉडल-अभिनेत्री आद्या सिंह, दिलीप सेठी, मधू भरती, पियू चौहान, सुधीर गायकवाड, अशोक शेखर, बॉबी वत्स, भंडारी, कबीर, पन्नू, हेमंत सांगानी, आनंद बलराज (रामलखन) और कल्याणजी जाना के अलावा बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

परियों के ड्रेस पहनी कई सुंदर महिलाओं के बीच जब रॉनी रॉड्रिग्स जब अपनी लिटिल प्रिंसेस पुत्री डेलिसिया के साथ समारोह कक्ष में प्रवेश हुए तो लग रहा था कि जैसे कोई शानदार फ़िल्म का कोई भव्य सीन शूट हो रहा हो। डेलिसिया काफी मासूम और क्यूट लग रही थीं। यहां खूबसूरत केक काटकर बच्ची का जन्मदिन मनाया गया। सभी सेलेब्रिटी गेस्ट नें डेलिसिया को बधाई दी। रॉनी रॉड्रिग्स ने समारोह में शामिल तमाम मेहमानों का तहेदिल से स्वागत करते हुए  शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 17 =