तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के युवा संगठन आल इंडिया यूथ फेडरेशन का खड़गपुर सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। शहर के गोलबाजार स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित इस सम्मेलन में संगठन की पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के सचिव कामरेड विद्युत गांगुली तथा पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति के सचिव वासुराय गांगुली प्रधान व मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में संगठन की खड़गपुर इकाई की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसके तहत कामरेड मृदुल दे को सचिव, सौरव दास अध्यक्ष और राजीव दे कोषाध्यक्ष चुने गए। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि यूथ फेडरेशन को राजनीतिक और सामाजिक आंदोलनों में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी और दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करना सीखना होगा।
प्रतिकूल परिस्थितियों से रास्ता निकालते हुए मंथन करना होगा कि देश के युवा किसान आंदोलन में किस प्रकार रचनात्मक योगदान दे सकते हैं। आंदोनरत किसानों के प्रति उदासीन नहीं रहा जा सकता। बल्कि किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए खुद को तैयार करना होगा ।