बीजिंग। चीन ने भारत के आख़िरी पत्रकार को भी देश छोड़ने के लिए कह दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी अधिकारियों ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के रिपोर्टर को इसी महीने देश छोड़ने को कहा है। इस पत्रकार के देश छोड़ते ही चीन यानी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था वाले देश में भारत का कोई भी पत्रकार नहीं रह जाएगा।
ये ऐसे समय हो रहा है जब दोनों देशों के बीच मनमुटाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल की शुरुआत में चार भारतीय रिपोर्टर चीन में थे। बीते सप्ताहांत पर हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर ने देश छोड़ दिया, वहीं द हिंदू अख़बार और प्रसार भारती के पत्रकारों का वीज़ा इस साल अप्रैल में रिन्यू नहीं किया गया।
पिछले महीने, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था कि भारत में एक चीनी पत्रकार बचा है, जो अभी भी अपने वीजा केरिन्यू का इंतजार कर रहा है। इससे पहले भारत ने शिन्हुआ न्यूज एजेंसी और चाइना सेंट्रल टेलीविजन के दो पत्रकारों के वीजा रिन्यू करने के आवेदनों को खारिज कर दिया था।